पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों का लगातार 37 वें दिन टेंडरों का बहिष्कार निरन्तर जारी, आगे का भी एलान

Share

हाथरस। लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों ने सभा का आयोजन किया।  जिसमें प्रदेश संगठन के आवाह्न पर बहिष्कार कार्यक्रम को आगे और तेज़ी से जारी रखने की आवश्यकता है। क्योकि 18 नवंबर 2024 प्रमुख अभियंता लोगों की 6 सूत्री मांगो पर सहमति जताते हुए माँगों को शासन मे प्रेषित किया था। आज तक प्रमुख अभियंता (विकास एवं विभागाध्यक्ष)लो.नि.वि. लखनऊ के द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसी स्थिति में एकता को क़ायम रखते हुए भविष्य में अपने कार्य को बचाने के लिए टेंडर्स बहिष्कार कार्यक्रम और संघर्ष को जारी रखा जाएगा । हाथरस के समस्त ठेकेदारों के द्वारा पाँच साल के अनुरक्षण लगाये जाने वाली निविदाओं  के विरोध मे व 6 गुना रोयल्टी कटौती के सम्बन्ध व जी.एस.टी. के डिफरेंस के भुगतान एवं डिपोजिट में काटी गई धनराशि के भुगतान सहित कई अन्य समस्याओं पर विचार किया गया। ठेकेदारो के विचारों पर सहमति जताते हुए ठेकेदार एसोशिएशन हाथरस के जनपद अध्यक्ष अनिल राजपूत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा,उपाध्यक्ष  राज कुमार पोनियां, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा ,महामंत्री राजेश सारस्वत, महासचिव चिन्तन पाठक सहित जनपद के सभी ठेकेदारों के द्वारा निविदाओं के बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया ठेकेदारों का कहना है कि जब तक सभी मांगे नहीं मानी जायेगी। तब तक टैंडरो का बहिष्कार जारी रहेगा और कोई भी ठेकेदार टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *