हाथरस आये राहुल गांधी, पहुँचे बूलगढी गांव, बंद कमरे में पीड़िता के परिवार से की बातचीत

Share

हाथरस । जनपद के आगरा अलीगढ़ हाइवे स्थित गांव बूलगढी में कांग्रेस सांसद एव लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक हाथरस पहुँचे। वह यहां बहुचर्चित बूलगढी प्रकरण के पीड़ित परिवार से मिले और बंद कमरे में बातचीत की। इसके बाद वह वापस लौट गये। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत नही की। अचानक राहुल गांधी के बूलगढी गांव पहुँचने को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चायें है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा।  गुरुवार को अचानक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस कर बूलगढी गांव पहुँचे। वहां थोड़ी देर रूककर और पीड़ित परिवार से मिलकर वापस लौट गये।  जिस समय पीड़ित परिवार से राहुल गांधी मिले, उस दौरान किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया था। आपको अवगत करा दे  कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र के बूलगढी गांव 2020 में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी। इसके बाद पूरे देश मे यह घटना काफी चर्चा में रही थी।घटना के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच हेतु सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। इसके बाद सीबीआई ने जांच कर पूरी रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी थी। आज एक बार फिर राहुल गांधी के बूलगढी गांव पहुँचने पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। राहुल के दौरे के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य भी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *