एनआईआरएफ रैंकिंग में राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय को देश में तीसरा स्थान

Share

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज को राष्ट्रीय स्तर पर एनआईआरएफ (NIRF)रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।देशभर के मुक्त विश्वविद्यालयों में तीसरी रैंक आने पर कुलपति प्रो.सत्यकाम ने हर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षको अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि एन आई आर एफ रैंकिंग मिलने से मुक्त विश्वविद्यालय का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ेगा।उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के साथ उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रथम तीन रैंक में अपना स्थान मजबूती से दर्ज कराया है। यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है।उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया जिनकी प्रेरणा एवं निरन्तर मार्गदर्शन से यह सफलता प्राप्त हुई।
प्रो.सत्यकाम ने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग मुक्त विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता और उत्कृष्टता को दर्शाती है जिससे विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा बढ़ती है।उच्च रैंकिंग प्राप्त होने पर अब अधिक से अधिक छात्र मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ आकर्षित होंगे क्योंकि छात्र अक्सर रैंकिंग को अपनी शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कारक मानते हैं।
प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि एनआईआरएफ रैंकिंग मिलने पर अब सरकारी निधियन और अन्य वित्त पोषण एजेंसियों से अधिक समर्थन मिल सकेगा। यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने में मदद कर सकेगी जिससे वैश्विक स्तर पर पाठ्यक्रम और अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा सकेगा।प्रो.सत्यकाम ने बताया कि राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क एन आई आर एफ शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में कार्य करता है। मुक्त विश्वविद्यालय ने एन आई आरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन किया था।आज शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने मुक्त विश्वविद्यालय को तीसरी रैंक प्रदान की है।इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *