ग्राम पंचायत गोला विकासखंड देवकली के अन्नपूर्णा भवन का राज्यसभा सांसद डा0 संगीता बलवन्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन  

Share

कृपाशंकर यादव
 गाजीपुर । मनरेगा योजना अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 1,100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं 79,000 उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ लोक भवन से किया गया। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में बने लगभग 12 ‘‘अन्नपूर्णा भवनों‘‘ में से ग्राम पंचायत गोला विकासखंड देवकली के अन्नपूर्णा भवन पर इस कार्यक्रम का सूचना विभाग द्वारा सजीव प्रसारण सांसद राज्यसभा डा0 संगीता बलवन्त, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी( वि0 रा0) एवं आम जनमानस की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा डा0 संगीता बलवन्त ने गॉव गोला में बनाये गये अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का फीता काटकर उद्घाटन किया त्तपश्चात उन्होने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित व्यक्ति तक पहुचने तथा उनको हर योजना का लाभ दिलाने हेतु गम्भीरता पूर्वक सोच रही है। उन्होने कहा कि हर घर आवास योजना, शौचालय, राशन, आयुष्मान कार्ड, शिक्षा एवं अन्य प्रकार की लाभपरक योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आज गोला गॉव में मॉडल उचित दर दुकान का लोकापर्ण गॉव एवं आस पास के लोगो के लिए सुनहरा अवसर है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री ने लोक भवन लखनऊ से किया। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य के मुखिया पूरी जनता को अपना परिवार समझकर कार्य करते हुए विकास को गति दे रहे है । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार, खण्ड विकास अधिकरी देवकली, जिला आपूर्ति कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *