देवरिया। देवनगर सलेमपुर स्थानीय रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन उत्सव बड़े उत्साह और आध्यात्मिक गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पारंपरिक पर्व नहीं है, बल्कि यह एक गहरी दार्शनिकता और आध्यात्मिकता से युक्त जीवनदर्शन है।
उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें रिश्तों की पवित्रता, उनकी गरिमा और आत्मीयता का बोध कराता है। रक्षाबंधन हमें मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने तथा एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम बढ़ाने की प्रेरणा देता है। यह अवसर हमें अपने भीतर के देवत्व को पहचानने और एक-दूसरे के सद्गुणों की रक्षा का पावन संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सच्ची सुरक्षा केवल बाहरी साधनों से नहीं, बल्कि आपसी सम्मान, प्रेम और आत्मीयता से उत्पन्न होती है, जो मानवता को एकता के सूत्र में पिरोती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि रक्षाबंधन के पवित्र सूत्र में बंधकर हम समाज में भाईचारे, सद्भाव और समरसता के भाव को और सुदृढ़ करें। कार्यक्रम में जिला प्रचारक सचिन, नगर संघचालक दीनदयाल, सह संघचालक नरेंद्र, नगर कार्यवाह सत्यप्रकाश, सह जिला कार्यवाह करुणेश, जिला बौद्धिक प्रमुख वीरेंद्र जी, पर्यावरण प्रमुख डॉ०गृजेश, डॉ०राजेश, श्रीकृष्णा, डॉ०मदनमोहन, ओमप्रकाश, दुर्गेश, सुधाकर, दीपेन्द्र, आशुतोष आदि अनेक मौजूद रहे। अंत में संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।