बाढ़ पीड़ितो से आवास देने के नाम पर बीस हजार की हो रही वसूली रामाशंकर विद्यार्थी सांसद

Share

बलिया/ एक तरफ केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक बाढ़ पीड़ितो की हर संभव मदद का दावा कर रही है वही आज सपा से सलेमपुर लोगसभा से सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने सरकार के सारे दावों की हवा निकाल कर दी है जी हां हम बात करते है सलेमपुर लोकसभा सांसद रामाशंकर विद्यार्थी की जो आज बांसडीह तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर खादीपुर मलाहिचक में बाढ़ पीड़ितो से मिले और बाढ़ पीड़ितो से उनसे उनका हाल जाना और बाढ़ पीड़ितो को लेकर सांसद रामाशंकर विद्यार्थी ने कहा कि मैंने आज बांसडीह तहसील में बाढ़ इलाकों का दौरा किया।और बाढ़ से जिनके घर और जमीन कट गई वो भी सुल्तानपुर में रखे गए है उनसे भी जाकर मिला।ऐसी संवेदनहीन सरकार मैने नही देखी जो विस्थापित लोग है उनको खाना तक अच्छा नहीं मिल रहा है खाने में शिकायत उनको भर पेट भोजन नहीं मिल पा रहा है कभी दाल सब्जी मिल रही है कभी बेसन को दाल बना दिया जा रहा है  मैने इसपर अधिकारियों से बात भी किया मुद्दे बहुत ज्वलंत है जिनके घर नदी में विलीन हो गए उन पर भी बिजली विभाग बिल भेज रहा है जिनके पास घर ही नही है तो बिल भेजने का क्या मतलब जिन किसानों ने केसीसी ऋण लिया उनका पूरा खेत नदी में विलीन हो गया वो बांड बनाते तो कृषि खेत को ही गारंटी दिया अब वो कैसे ऋण दे पाए जो विस्थापित है उनको बसाने के लिए एक इंच तक काम नही हुआ जबकि नियम के तहत जो विस्थापित हो रहे है उनकी अगल बगल के गांवो विस्थापित हो रहे है उनको जीएस लैंड में उनको पट्टा किया जाय अभी तक पट्टा नही हुआ जो बंधा और नदी के बीच के गांव है जो बाढ़ से बहुत प्रभावित है वहां पर मैने गजबे बात सुनी कि लोग मुआवजा तब पा रहे है जब बीस हजार रूपये घुस दे रहे है अगर इसकी शिकायत कर दे रहे है तो उनका नाम मुआवजा से काट दिया जा रहा है जिस पर हमारी आज डीएम साहब से बात हुई है इस तरह से जिनका घर उजड़ गया जिनका खेत उजाड़ गया जिनका खाने तक का भी इंतजाम नहीं है उनके साथ बाढ़ प्रशासन और जिला प्रशासन न्याय नहीं कर रहा है/

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *