मेले के सफल आयोजन के लिए लखनऊ से टीम बुलाकर की गई विधिवत चर्चा
भदोही। कार्पेट एक्सपो मार्ट के परिसर में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के सब कमेटी की बैठक हुई। बैठक में आगामी इंडिया कार्पेट एक्सपो के सफल आयोजन के लिए लखनऊ से टीम को बुलाकर विधिवत चर्चा की गई। जिसमें स्टाल बुकिंग के लिए दर निर्धारित किया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में एसी, फायर, लिफ्ट और इलेक्ट्रिक पैनल की सर्विसिंग तथा रिपेयरिंग काउंसिल द्वारा समय से पहले करा लिया जाएगा। ताकि एक्सपो में सभी सिस्टम सही तरीके से चले। सब कमिटी द्वारा मेला की बुकिंग के लिए निम्नलिखित दर निर्धारित किया गया। जिसमें प्रदर्शनी हाल भूतल रुपया 5500 प्रति स्क्वायर मीटर, प्रदर्शनी हाल ऊपर रुपया 4200 प्रति स्क्वायर मीटर, भूतल शॉप रुपया 5000 प्रति स्क्वायर मीटर, दूसरा तल शॉप रुपया 3500 प्रति स्क्वायर मीटर निर्धारित किया गया है। इस मौके पर प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, हुसैन जफर हुसैनी, संजय गुप्ता, रवि पाटोदिया, पीयूष बरनवाल, रोहित गुप्ता के अलावा सीईपीसी नई दिल्ली कार्यालय से कार्यकारी निदेशक एवं सचिव भी ऑनलाइन मौजूद रहें।