जनपद के रौनाही टोल प्लाजा पर आर टी ओ, परिवाहन विभाग, सैल टेक्स विभाग की चेकिंग के लिए मुफीद जगह साबित हो रही है। वही चेकिंग के नाम पर वाहनों की भगदड़ अब आम लोगो को भारी पड़ने लगी है। बचने के लिए भगदड़ करने वाले वाहनों की चपेट में अन्य वाहन और टोल तंत्र कर्मी तक आने से नही बच रहे है। एन एच ए आई के नियमो के विरुद्ध भोर से ही चेकिंग लगाकर राजस्व की कमाई के लिए तीन तरफ से हो रहे इस हमले का विरोध अब स्थानीय नागरिक भी करने लगे है। बताते चलें कि कभी टोल बूथ के पूरब तो कभी पश्चिम सुबह होते ही वाहनों की भगदड़ टोल के आसपास लगभग प्रायः देखने को मिलती है। चाहे संभागीय परिवहन अधिकारी हो या सेल टैक्स अधिकारी इनसे फुरसत मिली तो रोडवेज का चेकिंग दस्ता टोल पार होते ही घेरा बंदी कर हाइवे पर बीचो बीच खड़ा हो जाता है।एक वाहन आड़ा तिरछा खड़ा हो गया तो बूथ पर इसके चलते कभी कभी लंबी लाइन तक लग जाती है। चेकिंग से बचने के लिए भाग रहे वाहन की चपेट में न आए बचने के लिए टोल कर्मी, आते जाते अन्य वाहन, स्थानीय ग्रामीण तक रास्ता खोजते नजर आते है। इन्हे टोल पार करते वाहन ही नजर आते है सामने हाइवे पर टोल की नाक के नीचे चल रहे अवैध ढाबों पर हाइवे का रास्ता रोके बसे व अन्य चार पहिया वाहन नजर आती जिनसे आवागमन प्रभावित होता है। गत वर्ष इसी तरह की ए आर टी ओ की घेरा बंदी से बचकर भाग रही दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस टोल बूथ पर ही पलट गई थी एक की जान गई तो कई लोग घायल हुए थे। टोल प्रबंधक की माने तो टोल बूथ से पाँच सौ मीटर की दूरी में किसी प्रकार की चेकिंग आदि नही की जा सकती है। इस सम्बंध में पब्लिक टैक्स ऑफिसर (पीटीओ) का कहना है कि टोल प्लाजा के निकट चेकिंग करने में यहाँ लगा काटा से सहयोग मिलता है। साथ ही रौनाही थाना भी करीब होने से सुविधा होने के कारण यहाँ चेकिंग लगाई जाती है।