विशेश्वरगंज/बहराइच l विशेश्वरगंज के ग्राम कंछर के ईश्वर नाथ पुरवा के प्रिंस बाबू मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्र ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने घर आये प्रिंस बाबू ने विशेश्वरगंज के सत्य नारायण शुक्ल साइंस शिक्षण संस्थान पहुंचकर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर छात्रों को प्रोत्साहित किया।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रिंस बाबू ने कहा हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर काम करना चाहिए, परिवारिक सामाजिक परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों हमें अपने लक्ष्य से नही भटकना चाहिए। उन्होंने अपने शिक्षक शरद शुक्ल की तारीफ करते हुए कहा कि शुक्ल जी ने मेरी शैक्षिक सामाजिक और आर्थिक हर स्तर पर सहायता की। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य आपके संघर्ष के आगे बौना है।
उल्लेखनीय है प्रिंस बाबू ने यूपीएससी की परीक्षा में 505वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने सत्य नारायण शुक्ल साइंस शिक्षण संस्थान से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की थी।
विद्यालय प्रबंधक श्री शरद शुक्ल व प्रधानाचार्य श्री राधेश्याम शुक्ल व सहायक अध्यापक श्री अमित मौर्य मोहित पांडेय अनीता द्विवेदी उमा पांडेय रोशनी चौहान दिव्या सिंह व अर्पिता सिंह ने प्रिंस बाबू का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।