हर विभागों का जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है जरूरी: वरिष्ठ कोषाधिकारी

Share

सभी खरीददारी के लिए हो जेम पोर्टल का प्रयोग करना होगा
भदोही। वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेम पोर्टल से ही खरीदारी करें। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनकी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में इसके संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी आहतरण वितरण अधिकारी मौजूद रहें।इस दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद के लिए जेम पोर्टल शुरू किया गया है। यह सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निकायों और अन्य संगठनों के लिए खुला है। कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है तथा उपयुक्त एवं प्रमाणित उत्पाद बेचता है। वह जेम पर आ सकता है। लेकिन, उसका जेम पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जेम का मुख्य लक्ष्य सार्वजनिक खरीद सुविधा के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, पारदर्शिता, एकरूपता, दक्षता और गति को बढ़ाना है। जेम रजिस्टर एवं लॉगिन करना है और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को खरीदना है। सरकारी ई-बाज़ार जेम, भारत सरकार द्वारा गठन किया गया है। जहां से विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा आवश्यक सामान, उपयोग के सामानों और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *