कन्नौज -कन्नौज पहुचें राज्य आयुक्त ने सक्रिट हाउस में सोमवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग की। अधिकारियों से से बात करते हुए उन्होने बताया कि केन्द्र की 50 योजनाओं में यूपी प्रथम स्थान पर है। उन्होने जन सूचना के अधिकार को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सूचना के माध्यम से जन समस्याओ का समाधान सम्भव है। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री की अध्यक्षता ग्राम्य विकार विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। यहां उन्होंने कहा कि विकसित यूपी में जन सूचना के अधिकार का भी योगदान सुनिश्चित होना चाहिए। आरटीआई में जन कल्याण और पारदर्शिता की भावना समाहित है। इसके माध्यम से ग्रामीणों और निर्धनों की समस्या का समाधान होता है। जनसूचना अधिकारियों को ऐसे लोगों पर प्रथमिकता के आधार पर ध्यान देना चाहिए। किसी तरह की सूचना रोकी ना जाएं। आमजन द्वारा मांगी गयी सूचनाए 30 दिनों के अन्दर ही दी जाएं।
दो गुनी से अधिक हुई प्रति व्यक्ति आय उन्होने कहा कि यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अथव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है। प्रति व्यक्ति आय दो- गुनी अधिक पहुंच गई। नए भारत के नए यूपी के रूप में उभारने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश को नम्बर वन बनाने का संकल्प लिया गया है। यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनाने के लिए सभी सम्भव प्रयास किए जा रहे है। औधोगिक क्लस्टरे हो रहा विकसित एक्सपेस – वे के किनारो पर औधोगिक क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। समग्र विकास की दिशा में जहां भी जनता की समस्याएं है, उनका समाधान कराएं। बैठक के दौरान सीडीओ राम कृपाल चौधरी, सीओ सिटी कमलेश कुमार, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, पीडी डीआरडीए राम अवतार , उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी , उपायुक्त मनरेगा दिनेश यादव समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।