गाजियाबाद- मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार, गाजियाबाद में इण्डिया स्किल कॉम्पीटिशन 2025 में पंजीकरण हेतु जनपद के शैक्षणिक संस्थान एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि कौशल विकास एवं उद्यमशिलता मंत्रालय, भारत सरकार (MSDE) द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार विश्व कौशल प्रतियोगिता-2026 (World Skill International Competion-2026) के एक महत्वपूर्ण चरण भारत कौशल प्रतियोगिता-2025 (India Skill Competion-2025) का आयोजन किया जाना है। उन्होंने इसमें 63 कौशलों में पात्रता मानदण्ड के अनुसार भारत सरकार के स्क्लि इण्डिया डिजीटल हब (Skillindiadigitalhub) पोर्टल पर 16 से 21 आयुवर्ग के प्रतिभागियों को जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। worldskillsindia@nsdcindia.org के माध्यम से ट्रेड कारपेन्टर, सुनार, ज्वैलरी, ब्यूटी, बढ़ई, राजगीर, वैल्डींग, बुकींग एवं अन्य ट्रेडों के लिये पंजीकरण किया जा सकता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक श्री के०डी० मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, राजकीय एवं निजी पॉलीटेक्निक के प्रतिनिधि, निजी आई०टी०आई० के प्रतिनिधि, एम०आई०एस० मैनेजर, अरूण कुमार पाण्डेय, डी०पी०एम०, मंजीत शाही एवं डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार उपस्थित रहें।