गाजीपुर । बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित निपुण भारत अभियान के शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा हेतु दिनाँक 05.07.2024 को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, महुआबाग, गाजीपुर में हेमन्त राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों (एस एस ए व एम०डी०एम०), एस आर जी व ए आर पी की, ग्रीष्मावकाश के उपरान्त प्रथम समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम ए आर पी द्वारा चयनित विद्यालयों के निपुण आकलन के परिणामों की समीक्षा करते हुए बी एस ए महोदय ने न्यून प्रदर्शन करने वाले समस्त ए आर पी को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देशित किया कि इस सत्र में होने वाले निपुण आकलन हेतु कार्य योजना बनाकर उन विद्यालयों की निरन्तर समीक्षा करते हुए अपना सक्रीय शैक्षणिक अनुसमर्थन प्रदान करें तथा ससमय जनपद के समस्त विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित कराने में सहायक बनें। साथ ही समस्त ए आर पी को कहा कि विद्यालयों में सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विद्यालयों में कक्षा-कक्ष रूपान्तरण पर विशेष ध्यान दें, ताकि परिषदीय विद्यालयों के कक्षाओं में रूचिपूर्ण वातावरण का सृजन हो सके। बैठक में बोलते हुए बी एस ए महोदय ने शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के प्रभावी कृयान्वयन हेतु समस्त पंजिकाओं को डिजिटाइज करने, निपुण संवाद व निपुण लक्ष्य ऐप का नियमित रूप से प्रयोग करने और कक्षाओं में आई सी टी टूल्स के साथ-साथ गणित व विज्ञान किट, शिक्षण अधिगम सामग्रियों के अधिकाधिक प्रयोग को प्राथमिकता देने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त ए आर पी को निपुण भारत अभियान के उद्देश्यों का संवाहक बाताते हुए कहा कि अगर ए आर पी उपरोक्त समस्त बिन्दुओं के सापेक्ष अपने विकास खण्ड के विद्यालयों की निरन्तर समीक्षा करते हुए निपुण कार्य योजना के अनुसार कार्य करें, तो निश्चित रूप से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। उक्त बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (एस एस ए व एम डी एम), एस आर जी व ए आर पी ने प्रतिभाग किया।