सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं दुर्घटनाओं को कम करने में युवाओं की भूमिका अहम : देवेंद्र कुमार

Share

गाजियाबाद/नेहरू युवा केंद्र हापुड़ एवं माय भारत हापुड़ के तत्वाधान में आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ अंबेडकर चौक के पास गुरुद्वारा में किया गया। कार्यक्रम के उपयोगिता के विषय में बताते हुए नहर युवा केंद्र गाजियाबाद हापुड़ के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा से तात्पर्य उन तरीकों और उपायों से है जिनका उपयोग सड़क उपयोगकर्ताओं को मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने से बचाने के लिए किया जाता है। सड़क उपयोगकर्ताओं में ड्राइवर के साथ-साथ पैदल यात्री और साइकिल चालक (तथाकथित ‘कमजोर सड़क उपयोगकर्ता’) दोनों शामिल हैं। अर्थात यातायात दुर्घटनाओं कम से कम करना हैं। आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 25 युवक एवं युवतियां भाग ले रहे हैं तथा यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक रूप से चलेगा । आज की संगोष्ठी में सभी को यातायात की बारीकियां, यातायात दुर्घटनाओं से बचने के उपाय पटना होने पर लोगों को कैसे बचाया जा सके इस पर प्रशिक्षित किया गया । यातायात पुलिस हापुड़ की तरफ से श्री ओम ओंकार सिंह सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक ने बताया कि कोई भी युवक अथवा युवती जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है कोई भी दोपहिया या गाड़ी ना चलाएं ऐसी स्थिति में पाए जाने पर उनके अभिभावकों को 2 से 3 साल की सजा का प्रावधान तथा उनके लाइसेंस बनने की आयु सीमा से बढ़कर 25 वर्ष कर दी जाएगी l लोग जब सड़क पर वाहन चलाएं तो मुड़ने से लगभग 200 मीटर पहले इंडिकेटर का इस्तेमाल करें तथा अपनी लेने में पहले से ही आ जाएं। किसी दुर्घटना के होने पर उसको तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाएं अब अस्पताल पहुंचने वाले पर पुलिस कोई प्रश्न नहीं करेगी अतः किसी को अस्पताल पहुंचने से पुलिस के डर से ना बचे। कार्यक्रम में सहायक रोड ट्रांसपोर्ट ऑफीसर श्री रमेश कुमार चौबे ने बताया की सरकार की विभिन्न योजनाएं सड़क दुर्घटना से जानकारी देने के लिए हैं उन सब का पालन करें उन्होंने इस अवसर पर पंपलेट भी युवाओं के बीच में वितरित किए तथा अपने डिपार्टमेंट में किस प्रकार ऑनलाइन आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में श्री अंकुर बना, अध्यक्ष, रोटरी क्लब हापुड़ ने बताया की युवा जो तेज गति से वाहन चलाते हैं और लापरवाही करते है वह भी एक दुर्घटना का कारण होता है । चलाते समय मोबाइल का उसे भी दुर्घटना का कारण बनता है। कोई भी युवा अपने परिवार के लिए एक भविष्य है अतः किसी दुर्घटना में किसी युवा के चले जाने पर परिवार का भविष्य अंधकार में हो जाता है । अंत में सभी युवाओं को ट्रैकसूट एवं टोपी वितरित गई टोपी वितरित की गई। अगले 6 दिनों तक यह सभी युवा टोपी और ट्रैक सूट के साथ अंबेडकर चौक तथा तहसील चौक पर यातायात पुलिस के साथ यातायात प्रबंधन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे तथा प्रैक्टिकल रूप से आने वाली समस्याओं को समझेंगे। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लालाराम गौतम दीप्ति राणा सोनीका सिसोदिया रोहित निखिल गौरव तोमर इशरत अंकित पल्लवी प्रज्ञा प्राची स्वाति खुशी एवं गाजियाबाद के पूर्व युवा स्वयंसेवक श्री तालिब ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन सौरभ तोमर, अध्यक्ष, नेहरू युवा मंडल, खेड़ा ने किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *