रोटी बैंक सोसाइटी ने ग्रामीणों को कपड़े बांटकर दी मतदान की जानकारी

Share

बांदा। रविवार को बांदा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा शेख़ सादी जमा के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईंर्पा बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में श्रीमती रेणुका गुप्ता स0अ0 प्रा0वि0 ग्राम कुँअरपुर महिला सदस्य बाँदा रोटी बैंक के विशेष सहयोग से ग्राम प्रधान कुँअरपुर संजय त्रिपाठी की उपस्थिति में ग्राम कुँअरपुर के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक के द्वारा ग्राम कुँअरपुर के ग्रामीणों को अधिक मतदान के बारे में तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री,रेशमा अंजुम,शाहान अली, अलीमुददीन, महेंद्र पाल सदस्य आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *