साइबर फ्रॉड में गई 1.51 लाख की रकम वापस, क्रेडिट कार्ड से हुई धोखाधड़ी का पैसा कराया रिफंड, अब तक 8 लाख की रिकवरी

Share

 

उन्नाव। पुलिस ने साइबर अपराध के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बार फिर मिसाल पेश की है। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अकरमपुर निवासी रजत कुमार के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाली गई 1,51,707 रुपए की पूरी राशि वापस दिला दी गई है। रजत कुमार ने 18 जुलाई को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 51 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली है। शिकायत मिलते ही कोतवाली सदर पुलिस टीम सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू की। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार, अपराध निरीक्षक राजेश कुमार यादव और महिला आरक्षी सोनिया शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अधिकारियों ने बैंक और साइबर क्राइम यूनिट के समन्वय से तकनीकी विश्लेषण किया। फ्रॉड की गई रकम को ट्रैक करके ब्लॉक कराया और रिफंड की प्रक्रिया शुरू करवाई। लगातार प्रयासों के बाद सोमवार को पीड़ित के खाते में संपूर्ण राशि वापस करा दी गई। पैसे वापस मिलने पर रजत कुमार ने उन्नाव पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं पुलिस की टीम का दिल से धन्यवाद करता हूं। इतनी बड़ी रकम वापस मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी मदद मिलेगी। सीओ सिटी सोनम सिंह ने मीडिया को बताया कि साइबर अपराध की शिकायत पर पुलिस की टीम ने तकनीकी रूप से प्रभावी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत सूचना देना बेहद जरूरी होता है। तभी समय रहते धनराशि को सुरक्षित किया जा सकता है। सदर कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2025 में करीब 8 लाख रुपए की रिकवरी की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *