ग्रामीण और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, ठेकेदार और इंजीनियर पर एफआईआर की मांग

Share

गाजीपुर। सैदपुर के औड़िहार रेलवे जंक्शन के पूर्वी छोर स्थित गैबीपुर रेलवे अंडरपास में बीते कई महीनों से भरे पानी की समस्या को लेकर, बुधवार को ग्रामीण और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को संबोधित ज्ञापन औड़िहार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मनीष कुमार को सौंपा। चेतावनी दिया कि अगर जल्द समस्या का हल नहीं निकला, तो और बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बनने के बाद से ही अंडरपास में भरा है दो फीट पानी-
बता दे की लगभग 2 वर्ष पूर्व औड़िहार रेलवे जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर, रेलवे ने अंडरपास का निर्माण कराया है। जिसमें बनने के बाद से ही लगभग 2 फीट तक पानी भरा हुआ है। जिसके कारण उस मार्ग से सैदपुर तहसील आने वाले दर्जनों गांव के ग्रामीण और विद्यार्थियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडरपास से आने-जाने के लिए पैदल चालकों को अपने जूते मोजे निकालकर, उसे हाथों में लेकर पैंट को ऊपर मोड़ कर आना-जाना पड़ रहा है।
जल भराव के कारण लोग ऊपर से कर रहे है रेलवे ट्रैक पार-
कई बार लोग पानी में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। इससे बचने के लिए लोग अब अंडरपास के बजाय, उसके ऊपर से रेलवे ट्रैक पार कर आ जा रहे हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ती जा रही है। इसी समस्या को लेकर बुधवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ता तथा स्थानीय ग्रामीणों ने औड़िहार रेलवे जंक्शन पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए।
ठेकेदार और इंजीनियर पर एफआईआर की मांग-
जिसके माध्यम से धरनारत लोगों ने अंडरपास से जल भराव की समस्या को दूर करने तथा इसका निर्माण कार्य कराने वाली संस्था और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया। इसमें शामिल ठेकेदार और इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार करने तथा अंडरपास में पर्याप्त उजाले की व्यवस्था करने की मांग किया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता रामब्रत भास्कर ने किया। जिसमें सरोज यादव, कन्हैया बींद, जोखू प्रसाद, गैबीपुर गांव के प्रधान किसन मौर्य, माले की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य ईश्वरीय प्रसाद मौर्य, शशिकांत, अभाखेमस के जिला अध्यक्ष नन्दकिशोर बिंद, शिवकुमार आदि शामिल रहे। संचालन आजाद यादव ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *