हरिद्वार(आरएनएस)। रोशनाबाद स्थित राजकीय नर्सिंग स्कूल में रविवार को प्रधानाचार्या आशा थापा की अध्यक्षता में जीएनएम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने मरीजों की देखभाल को पूरी लगन से करने की शपथ ली। साथ ही नर्सिंग कॉलेज में मनाए जा रहे नर्सेज वीक में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आरवी सिंह ने कहा कि जिस शपथ को आप ले रहे हैं। उसको अपने कार्यों एवं जीवन में शामिल करेंगे तभी आप सफल होंगे। प्रतियोगिता में सागवान हाउस अव्वल रहा। जबकि दूसरे स्थान पर बुरांश हाउस और तीसरे स्थान पर कस्तूरी हाउस के छात्र-छात्राएं रहे। राजकीय नर्सिंग स्कूल को प्रधानाचार्य आशा थापा ने हाउस कैपटन मोहन, अभय और सौरभ नौटियाल को पुरस्कृत किया। छात्र-छात्राओं को शपथ ग्रहण की बधाई देते हुए अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान गीता विश्वकर्मा, रश्मि शर्मा, रीना जयसवाल, बबीता सैनी, प्रिया जेठली, मानसी एवं रीमा आदि मौजूद रहे।