जयंती पर याद किए गए संत रविदास ,डीएम सिंह गहरवार ने माल्यार्पण कर किया नमन

Share

भदोही। शनिवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती को धूम धाम से मनाया गया। नगर के जमुनीपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने संत रविदास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे नमन किया और उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगो को संबोधित किया। श्री गहरवार ने अपने संबोधन में कहा की संत रविदास महान समाज सुधारक के साथ साथ धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे उन्होंने ये सिद्ध किया की आप अपने कर्म करते रहिए और भगवान को मन में बसाए ना की आडंबर करके अन्य जगह खोजे। श्री गहरवार ने कहा संत रविदास काशी में जन्म लिए और अपना जीवन समाज और भक्ति में समर्पित किया। कहा भारत की पावन भूमि संतो महात्माओं की है इसमें रविदास जैसे महान संत जो एक नीची जाति में जन्म लेकर समाज को जाति के विभेदात्मक जंजाल से बचाने का जो मुहिम चलाया वो अनुकरणीय रहा। संत रविदास जी की एक कहावत सर्व विदित है की जब मन चंगा तो कठौती में गंगा। आज इस विचार का सार्थक स्वरूप देखने को नही मिल रहा है। डीएम सिंह गहरवार ने लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर समाज को शिक्षित करने का संकल्प दिलाया और कहा की जिस परिवार का बच्चा पढ़ना चाहेगा उसको हम पढ़ाएंगे।श्री गहरवार के ओजस्वी भाषण को सुनकर जनता प्रफुल्लित हो गई। डीएम सिंह गहरवार ने कहा दुर्भाग्य की बात है की ऐसे महान संत रविदास जी की प्रतिमा 2007 में ही स्थापित हुई किंतु आज तक छत विहीन है। उन्होंने आश्वासन दिया की इसको जल्द पूर्ण कराया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज सहित कवि गौतम,राजेश गौतम,नित्यानंद श्रीवास्तव,मंगल मौर्य,आर्यन पाठक,अमन यादव,आदि सैकड़ों जन उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *