धूमधाम के साथ श्रद्धाभाव से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती

Share

गढ़मुक्तेश्वर।
गढ़ नगर में संत शिरोमणि रविदास की 647वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ श्रद्धाभाव पुर्वक मनाई गई। नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य रविदास शोभायात्रा निकाली गई। रविदास जयंती के उपलक्ष्य में नगर में कई स्थानों पर भंडारो व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मौ0 चटाई वाला स्थित संत रविदास मंदिर से निकली शोभायात्रा का शुभारम्भ महंत बाबा महेशदास ने विधिवत फीता काटकर किया। शोभायात्रा रविदास मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में डोले, झाकियां, ढ़ोल नगाड़े व डीजे शामिल रहे। शोभायात्रा में केडीएम व सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। रविदास जयंती के उपलब्ध में कई स्थानों पर भंडारों व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व चैयरमेन सोना सिंह, डॉ0 देवेंद्र भारती, बबलू भाटी, कंछिद ठेकेदार, बिजेंद्र उर्फ बंटी, सरदार कुंवर सिंह, खजान सिंह, सतेन्द्र प्रताप सिंह, मिलिन एड़वोकेट, विनोद चन्द्रा, मास्टर योगेंद्र, रामसेवक, वीरेंद्र कुमार, बिजेंद्र, ब्रिजेश, अतरसिंह कटारिया, रविकान्त, उस्मान चौधरी, मोना, तिलकराम, सोहनपाल, बोबी आजाद, सतेन्द्र सागर, नीरज जाटव आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *