मतदाताओं को जागरूक करने के लिए धर्मनगरी के संत शुरू करेंगे अभियान

Share

चित्रकूट : देश में हो रहे लोकसभा चुनावों में बीते कुछ चरणों में मतदान में मतदान प्रतिशत कम रहने को लेकर विभिन्न पार्टियों सहित चुनाव आयोग भी चिंतित है। मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर चुनाव आयोग की स्वीप टीम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से भी आहवान किया जा रहा है।
विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र एवं प्रान्त सह मंत्री अभिनव ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें कहा गया कि प्रत्येक प्रखण्ड स्तर और ग्राम स्तर में विश्व हिन्दू परिषद लोक अभिमत की बैठक के जरिए शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगांे को जागरूक करेगा। पूरे चित्रकूट जनपद में प्रखण्ड और ग्रामीण स्तर पर 400 बैठकों का लक्ष्य है। साथ ही प्रखण्ड और खण्ड स्तर पर संतों की नुक्कड सभाएं भी होंगी। बैठक में प्रान्त सह धर्माचार्य राकेश, प्रान्त सह धर्मप्रसाद पवन, रामशरण, अमित मिश्रा, अजय, राजेन्द्र त्रिवेदी, राकेश, जिला संगठन मंत्री ऋषभ, जिला मंत्री नीरज केशरवानी, सह मंत्री अर्चन, सिद्धार्थ, कोषाध्यक्ष यमुना प्रसाद, मठमन्दिर प्रमुख अजय, जिला संयोजक अंकित, सह संयोजक प्रणव, अव्यय गौतम, शिवेन्द्र सिंह, जिला गोरक्षा प्रमुख विमल, समरसता प्रमुख अभिषेक, नगर संयोजक शानू यादव, कामता प्रसाद आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद भगवा बाइक रैली भी निकाली गयी।
इसी क्रम में धर्मनगरी स्थित केशवगढ आश्रम में रविवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में चित्रकूट धाम के विभिन्न मठ मंदिरों के साधू संत और महंत मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने साधू संतों से आग्रह किया गया कि आगामी 20 मई को पांचवे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए साधू संत भी अपने भक्तों और अनुयाइयों को जागरूक करते हुए प्रेरित करने का कार्य करें। जिससे कि आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढाया जा सके।
इस मौके पर महंत दिव्य जीवन दास, महंत राम हृदय दास, महंत सीताशरण दास, मदन गोपाल दास, विश्व हिन्दू परिषद के धर्मयात्रा महा संघ के प्रान्त प्रमुख छेदीलाल गौतम, जिलाध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, अव्यय गौतम आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *