उत्तर प्रदेश पंचायत राज व जिला पंचायत के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू- डीएम 

Share

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) श्री बी0एन0 सिंह ने शुक्रवार को अवगत कराया है कि, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों) और क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन के लिए 07.02.2025 से नामांकन पत्रों की बिक्री सम्बन्धित विकास खण्डों में शुरू है। उन्होंने बताया कि, विकास खण्ड म्योरपुर के जामपानी में ग्राम प्रधान पद के लिए 5 फार्म, राबर्ट्सगंज के भभाईच के लिए 3 फार्म तथा चतरा के डोमरिया के लिए 2 फार्म की बिक्री की गयी। इसी प्रकार से विकास खण्ड घोरावल के 46-महाव, म्योरपुर के 106-सूपाचुआ, नगवां के 14-गोटीबांध, बभनी के 11-धनखोर में बी0डी0सी0 पद के लिए एक-एक नामांकन फार्म की ब्रिकी की गयी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नगवां में 2 फार्म, राबर्ट्सगंज में 4 फार्म, चोपन व  चतरा में एक-एक फार्म की बिक्री की गयी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *