भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा भदोही में तीसरी बार 15 अक्टूबर से कालीन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां चल रही है। आयोजित होने वाले कालीन मेले को लेकर सभी कालीन निर्यातक खुश व उत्साहित हैं।कालीन मेले को लेकर अंसारी फ्लोर रग्स के संस्थापक वरिष्ठ कालीन निर्यातक एजाज अहमद अंसारी व उनके पुत्र युवा कालीन निर्यातक नियाज अहमद अंसारी द्वारा नए-नए तकनीक व ब्रांड के कालीन सैंपल तैयार कराया जा रहा है। जिसे कालीन मेले में उनके द्वारा अपने स्टाल पर प्रदर्शित कर विदेशी आयातकों को लुभाने का काम किया जाएगा।
कालीन निर्यातक एजाज अंसारी ने बताया कि आज बहुत ही कंप्टीशन है। कंप्टीशन के इस दौर में सभी निर्यातक अच्छा और सस्ता आइटम पसंद कर रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए ऐसे अच्छे और सस्ते कालीनों का सैंपल तैयार कराया जा रहा है। जो देखने में काफी खूबसूरत लगे। उम्मीद है कि वह सैंपल कालीन मेले में आने वाले विदेशी आयातकों को पसंद आएगा और उस पर निर्यात आर्डर मिलेगा। उन्होंने कहा कि कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा पिछले बार भदोही में आयोजित किया गया कालीन मेला ठीक ठाक ही रहा। इस बार का मेला उससे भी बेहतर होगा। क्योंकि पिछले वर्ष से भी अधिक इस बार विदेशी आयातक कालीन मेले में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। श्री अंसारी ने कहा कि भदोही में आयोजित होने वाले कालीन मेले को लेकर सभी निर्यातक उत्साहित हैं। सभी के द्वारा कुछ न कुछ नए सैंपल तैयार कराए जा रहे हैं।