जमानियां तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न 

Share

जमानियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में  जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ज्योति चौरसिया ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए। कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये और शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया। कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी विभागीय कर्मी इसमें लापरवाही किए जाने पर शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त मौके पर राजस्व विभाग से 96, पुलिस से 1, विकास से 1, विद्युत विभाग से 3, शिक्षा विभाग से 1, समाज कल्याण से 3, आपूर्ति से 2 कुल 107 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें 10 जन समस्याओं का निस्तारण हुआ। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने कहा कि उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी
उन्होंने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है। और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उक्त मौके पर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार राम नारायण वर्मा, विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना, कानूनगो अजय यादव, कानूनगो नसीमुल्लाह, शैलेन्द्र कुमार सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *