मऊ, चित्रकूट: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रामनवमी के अवसर पर मऊ प्रखंड में भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें जय श्री राम के जयकारें लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण किया।
मऊ कस्बे में बुधवार को शिवबाबा मंदिर से अनुसूचित जाति बस्ती होते हुए शिवपुर चौराहा मऊ बस स्टैंड और बाजार रोड में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने कहा कि लगभग 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजे है। ऐसे में इस रामनवमी का विशेष महत्व है। इस मौके पर मऊ प्रखंड अध्यक्ष सुरेश, उपाध्यक्ष महेश, प्रखंड पालक मुकेश, प्रखंड मंत्री संदीप, सह मंत्री अंकित शुक्ला, शुभम कश्यप, बजरंग दल संयोजक शिवांश केशरवानी, गौरक्षा प्रमुख विजय शुक्ला, पप्पू माली, प्रकाश माली, अनिल मिश्रा, जय तिवारी, सभासद अनिल कुमार व कपिल शुक्ला आदि मौजूद रहे।