जिले में छटवीं व तहसील में प्रथम स्थान पर रहा सानिया इंटर कालेज:मन्नान खान
फखरपुर/बहराइच l
माध्यमिक शिक्षा परिषद 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण हुए छात्राओं के चेहरे पर खुशी के लहर दौड़ गई l सानिया इंटर कॉलेज वजीरगंज के हाई स्कूल के छात्र अभय कुमार गुप्ता ने 95.83% अंक लाकर जिले के टॉप टेन में छटवीं रैंक लाकर अपनी सफलता का परचम लहराया वही इंटर के छात्र अरुण कुमार गुप्ता ने 92.2 प्रतिशत कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण कुमार गुप्ता स्कूल में एक समय पढ़ाई करते थे दूसरी समय पेट्रोल पम्प पर कार्य करता था l अरुण एक गरीब परिवार में जन्म लिया। अपनी रोजी-रोटी के साथ-साथ पढ़ाई में दिलचस्पी रखतेअरुण मेहनत और लगन से पढ़ाई की और जिले में अपना नाम रोशन किया। अभय कुमार गुप्ता,अरुण कुमार गुप्ता ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य मन्नान खान को दिया अरुण ने बताया कि मन्नान खान ने अरुण को फ्री शिक्षा दी है। इंटर के छात्र सुधीर कौशल 89.4 प्रतिशत , 87.8 प्रतिशत, हीना खातून 87.6 प्रतिशत,मो हसनैन 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त की। हाई स्कूल के छात्र आकाश कौशल 91.66 प्रतिशत, आवेश अहमद 91 प्रतिशत, दिव्यांशी मौर्या 90.83 प्रतिशत, फैजान अंसारी 89.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया l सभी छात्र छात्राओं ने कालेज के सभी अध्यापको को अच्छी शिक्षा के साथ साथ सही मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्तित किया जिससे सभी बच्चों ने सफलता प्राप्त की। प्रधानाचार्य मन्नान खान ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर हौसलाअफ़ज़ाई किया।मन्नान खान ने कहा की सभी अध्यापकों ने बड़ी मेहनत की जिससे हाई स्कूल का रिजल्ट 99.17 प्रतिशत व इंटरमीडिएट का 98.03 प्रतिशत रहा। सभी अध्यापकों व छात्र छात्राओं को बधाई दी। इसी क्रम में मौलवी अयाज इंटर कालेज की छात्रा
नाहिद फातिमा जो की ग्रामीण क्षेत्र गंडारा से आती है 91 प्रतिशत अंक लाकर अपने क्षेत्र और मां बाप का नाम रोशन किया इनके पिता मेराज खान निम्न परिवार से ताल्लुक रखते है नाहिद फातिमा आगे चलकर सिविल की तयारी करना चाहती है सफलता का श्रेय माता पिता और कॉलेज प्रशासन व अपने अध्यापक जिन्होंने अच्छी शिक्षा दी मो सलमान को देती है।