पिलखुआ संस्कार भारती के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रो० वागीश दिनकर की अध्यक्षता में प्रान्तीय सह कोषाध्यक्ष अमित कुमार मित्तल के आवास पर आयोजित बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि शेष प्रान्तीय दायित्वों हेतु कर्मठ, संगठन समर्पित, कार्यकर्ताओं पर विचार कर सूचीवद्ध किया गया उन्होंने कहा कि संगठन में वर्तमान परिदृश्य अनुसार केन्द्रीय साधारण सभा से संगठन की कार्यपद्धति, दायित्व, सदस्यता एवं वैचारिक भूमिका आदि के विषय जो नये दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसकी घोषणा आगामी होने वाली प्रान्त की विशेष साधारण सभा में दी जाएगी
इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष वागीश दिनकर महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश अरोरा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया प्रदीप सिंघल बृजमोहन महेश्वरी विशाल कौशिक विनय शर्मा,उपस्थित रहे ।