संतोष मेडिकल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी गाजियाबाद ने
ग्राम आबूपुर अंबेडकर भवन (मुरादनगर) मैं छात्रों को उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री का वितरण किया और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया इस अवसर पर संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद, ने बच्चों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया जिसमें छात्राओं की आंखों की जांच, दांतों की जांच, नि:शुल्क कराई व बाल रोग विभाग और मेडिसिन विभाग द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया । संतोष अस्पताल की तरफ से को भी उपहार देकर उनके कार्य के लिए सम्मानित किया
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए।
आबूपुर ग्राम प्रधान श्रीमती श्वेता पवार, समाजसेवी श्री कृष्णा वीर जून, पूर्व प्रधान बिट्टू उर्फ राकेश कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवपाल हरित, दोसा ग्राम प्रधान श्री प्रवीण कुमार का विशेष योगदान रहा।
संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद की और से इस अवसर पर ISR हेड श्वेता चौधरी ने स्वस्थ और स्वच्छ रहने के गुण बताएं और किस तरह से बीमारियों से बचाव और रोकथाम किया जाए यह संदेश दिया उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया समय-समय पर संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद शिक्षा चिकित्सा से संबंधित सहायता छात्रों को उपलब्ध कराता रहेगा ।
कार्यक्रम की व्यवस्था में गुरदीप तेवतिया ,सोनू भारती सत्य ब।ना का सहयोग सराहनीय रहा ,संतोष हॉस्पिटल समय-समय पर समाज सेवा में शिक्षा चिकित्सा और पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर रहता है, और भी कई तरह के कार्यक्रम चलाकर समाज सेवा में अपना योगदान करता है।