सरफराज अंसारी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के विधान सभा अध्यक्ष मनोनीत 

Share

कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । मुहम्मदाबाद नगर युसूफपुर नवापुरा के रहने वाले सरफराज अंसारी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का मुहम्मदाबाद विधान सभा अध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे नगर में खुशी का माहौल है. विदित हो की समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष तौकीर खां ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में जिले की सातों विधान सभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है. बताते चलें कि सरफराज अंसारी पूर्व में नगर पालिका परिषद में सभासद भी रहे हैं एवं सामाजिक क्रिया कलापों में हमेशा बढ़ चढ़ कर भाग लिया करते हैं. सरफराज अंसारी ने इस मौके पर बताया कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वो का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया जायेगा और पार्टी को मजबूती दिलाने का काम किया जायेगा. सरफराज अंसारी ने सांसद अफजाल अंसारी, क्षेत्रीय विधायक मन्नू अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष तौक़ीर खां, प्रदेशिक सचिव वाज़िद खां एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, विधान सभा अध्यक्ष गोवर्धन यादव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रईस अंसारी, सपा के नगर अध्यक्ष जलालुद्दीन खां “लड्डू”, सभासद लड्डू अंसारी, सभासद फैसल खां, वकार अहमद, कैफ़ अंसारी, संगीता गुप्ता, डॉक्टर उत्तम, हदीस, शमशाद खां, नसीम राईनी आदि का आभार प्रकट किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *