वाराणसी/गोला चोलापुर में राम कथा के प्रथम दिन व्यास आचार्य मनोहर कृष्ण जी महाराज ने अपने श्रीमुख के द्वारा सत्संग की महिमा बताई भगवान की कृपा से ही सत्संग की प्राप्ति होती है मानव जीवन के चार दोष हैं काम क्रोध मोह लोभ
इनसे दूर रहे परमात्मा कर्म के अनुसार फल देता है व्यास जीने तुलसीदास जी द्वारा सबकी वंदना के विषय में बताया हिंदुओं को माथे पर तिलक एवं शिखा रखने की नसीहत दि परोपकार करना चाहिए हमेशा दीन दुखियों की मदद करें भगवान खुद मिल जाएंगे कथा के शुभ आरंभ के पूर्व समिति के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह (बच्चा सिंह) द्वारा रामचरितमानस की पूजा अर्चना एवं व्यास जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत शुरू की गई समिति के संरक्षक विनोद सिंह एवं सचिव बालाजी राय द्वारा व्यास जी को माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया गया हनुमान भक्त विजय सिंह द्वारा व्यास जी को माल्यार्पण करके आशीर्वाद प्राप्त किया मुख्य अतिथि श्री महेश श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्वलित करके राम कथा का शुभारंभ किया एवं समिति के सभी सदस्यों के द्वारा परिचय देने देते हुए व्यास जी का आशीर्वाद प्राप्त कराया गया एवं सम्मानित किया गया