बड़हलगंज, गोरखपुर। देलही पब्लिक स्कूल बड़हलगंज मे तीन दिवसीय स्काउट,गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक राजू मौर्य ने छात्र/छात्राओ को बिपरीत परिस्थितियों मे कार्य करना, गांठ,फांस का बंधन बनाना, नक्शा पढ़ना, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक सहायता, अनुशासन आदि की जानकारी दी।
रविवार को शिविर के समापन पर छात्र/छात्राओ द्वारा बनाये गयें कैंप का निरीक्षण करने के बाद स्कूल प्रबंधक श्रीमती मीना गुप्ता ने कहा कि स्काउटिंग गतिविधिया राष्ट्र, समाज व व्यक्ति के लिए उपयोगी है। जिसमें अनेक प्रकार के कौशल सीखकर स्काउट व गाइड अपने भविष्य को उज्जवल बनाते है। इस दौरान ईशा गौड़, राशि चौरसिया, तेजस्वनी गौड़, दीपक मौर्य, वैभव कुमार, देवांश सैनी द्वारा बनाये गये चीता, मोर, तोता, कोयल, बाघ, शेर, हिरन, नैना आदि कैंप की सराहना की गई। प्रबंधक ने जिला प्रभारी स्काउट प्रशिक्षक राजू मौर्य व स्काउट मास्टर शशि प्रकाश को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. विनय कुमार गुप्ता, पत्रकार शुभम गुप्ता, गोलू, शिक्षक बुद्धिसागर, रंजना गौड़, शुभम वर्मा, डीके राय, हरिकेन, शिफा, रागिनी, ब्रम्हदेव, प्रमिला, प्रीति, प्रियंका, उन्नति, अंजली आदि मौजूद रहे।