ग्राम पंचायत सतोह में मतदेय स्थल पर गंदगी देख एसडीएम ने जताई नाराजगी

Share

 एसडीएम ने गेहूं खरीद केंद्रों, परिषदीय स्कूलों और बूथों का किया निरीक्षण
कोंच। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को कोंच तहसील क्षेत्र के उरई (सुरक्षित) विधानसभा (आंशिक) में लगने वाले कई गांवों में मतदान बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखीं। सतोह मतदेय स्थल पर गंदगी देख एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने संबंधितों को फटकार लगाते हुए पूरे परिसर की अच्छे से साफ-सफाई करने की ताकीद की। एसडीएम ने गेहूं खरीद केंद्रों का भी निरीक्षण कर खरीद की स्थिति देखी। अंडा में उठान नहीं होने की समस्या बताई गई।
एसडीएम ने कोंच में जुझारपुरा सहकारी समिति और सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड के गेहूं खरीद केंद्रों का जायजा लेने के बाद ग्राम अंडा के खरीद केंद्र को भी देखा जहां क्रय किए गए गेहूं की उठान नहीं हो पाने के कारण जगह की समस्या सामने देख एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों से बात की। खरीद केंद्र प्रभारियों से एसडीएम ने तौल सही करने, विक्रेता किसानों के खातों में शीघ्र ही राशि भेजने और छाया पानी की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश देते हुए खरीद केंद्रों पर वारदाने की भी उपलब्धता देखी। ग्राम अंडा, सतोह में स्थित परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने वहां साफ-सफाई व्यवस्था देखी। व्यवस्था ठीक न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा उन्होंने बिजली, पानी, दरवाजे, खिड़की, छाया, रैंप आदि की व्यवस्था देखी। जहां कहीं छिटपुट कमियां सामने आईं उन्हें समय रहते दुरुस्त किए जाने के निर्देश एसडीएम ने संबंधितों को दिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *