हलिया (मिर्जापुर)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने रविवार को क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर पंहुचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया है।जिस मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने क्रिटिकल मतदान प्राथमिक विद्यालय हलिया प्रथम के बूथ संख्या 243, 244, 245, 246 पर पहुंचकर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय हलिया के बूथ संख्या 247, 248, 249 पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया है। इस संबंध में एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार मतदान केंद्रों पर बनाए गए बूथों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, छाया, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था होना चाहिए। इसी क्रम में क्रिटिकल मतदान केंद्र हलिया के प्राथमिक विद्यालय प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय हलिया के बूथों पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया है जो भी कमियां हैं उसे पूरा कराने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार हलिया रमाशंकर पांडेय, एसआई बाली मौर्य, एडीओ कृषि नरेंद्र कानापुरिया, बूथ लेवल अधिकारी श्याम किशोर मिश्र, लेखपाल विनय यादव, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।