हलिया (मिर्जापुर)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिकोण से लोकसभा चुनाव के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने शुक्रवार को लालगंज के मतदान केंद्रों पर पंहुचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया है। जिस मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय महुआव पर पहुंचकर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।इसके बाद कंपोजिट विद्यालय गेरुआ व प्राथमिक विद्यालय तुर्कहा पर पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया है।इसी प्रकार हलिया विकास खंड के मतदान केंद्रों पर बीडीओ राजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारियों ने बूथों पर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया है।इस संबंध में एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार मतदान केंद्रों पर बनाए गए बूथों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, छाया, विद्युत आपूर्ति, संचार व्यवस्था साफ सफाई व्यवस्था होना चाहिए। इसी क्रम में मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय महुआव, कंपोजिट विद्यालय गेरुआ, प्राथमिक विद्यालय तुर्कहा का निरीक्षण किया गया है।