हलिया (मिर्जापुर)। एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने शनिवार को गेहूं खरीद केंद्र पगार का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गेहूं खरीद में तेजी लाने का निर्देश गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी को दिया लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है। गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था के लिए केंद्र प्रभारी को दिया जिससे किसानों को केंद्र पर किसी भी प्रकार की दिक्कत परेशानी ना होने पायें। शासन के मंशानुरूप पूरे पार्दर्शिता के साथ गेंहू खरीद कर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बताया कि गेहूं खरीद केंद्र पगार का औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीद में तेजी लाने का निर्देश केंद्र प्रभारी को दिया गया है साथ ही गेहूं खरीद केंद्र पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। गेहूं खरीद में तेजी नहीं लाने वाले गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।