गंगा नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से हो रही वृद्धि एसडीएम जमनिया ने की बैठक

Share

जमानियां। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से हो रही वृद्धि के चलते बाढ़ की प्रबल संभावना बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया और तहसीलदार रामनारायण वर्मा द्वारा तहसील सभागार में नाविकों और गोताखोरों के साथ बैठक कर स्थिति से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी नाविकों को निर्धारित नियमों के तहत नाव संचालन, अधिक सवारी न बैठाने, रात के समय नाव संचालन से परहेज करने, तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना देने के निर्देश दिए गए। वहीं गोताखोरों को किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्पर रहने और जरूरी उपकरणों के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ संभावित गांवों की लगातार निगरानी की जा रही है और आवश्यक संसाधनों को चिन्हित स्थलों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने सभी से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। बैठक में राजस्व, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। फोटो

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *