नियोजन समिति की तीर्थ विकास परिषद सहायता हेतु द्वितीय बैठक सम्पन्न

Share

पूर्व एजेन्डा के अनुसार तीर्थ विकास परिषद् की सहायता हेतु गठित नियोजन तथा विकास समिति की द्वितीय बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के संयोजकत्व में नियोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा गठित नियोजन तथा विकास समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया।श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा अंकन 461.38 करोड़ रूपये प्रेषित प्रस्ताव में मणिपर्वत के चारों ओर 100 मीटर ए० एस० आई प्रतिवन्धित क्षेत्र को छोड़कर पर्यटन विकास के दृष्टिगत सौन्दर्गीकरण कराये जाने, राम की पैडी पर दर्शकों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये दर्शक दीर्घा एंव पर्यटकीय सुविधाओ का विकास, सरयू नदी के राजघाट के निकट एम्पलीथियेटर एंव फूड कोर्ट का कार्य, गुप्तार घाट पर वाउन्ड्रीबाल का निर्माण कराये जाने, सरयू आरती घाट पर वाटर स्कीन का कार्य, रामपथ भक्ति पथ, धर्मपथ, जन्म भूमि पथ पर आने वाले श्रद्वालुओं की सुविधा के दृष्टिगत मिनिस्टिी फैन, कैनोपी आदि एवं अन्य कार्यों की प्रस्तावित कार्ययोजना से अवगत कराया गया। मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा बिगत बैठक में दिये गये निर्देश ऐसे ग्राम जिनमें दीपोत्सव हेतु दीपक बनाये जा रहे को टूरिस्ट विलेज के रूप में विकसित करने का दायित्व उपनिदेशक पर्यटन को दिया गया था। मण्डलायुक्त द्वारा पर्यटन के दृष्टिगत दीपक बनाने वाले दो ग्रामों को अवस्थापना सुविधा विकसित किये जाने का निर्देश दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल द्वारा अवगत कराया गया कि चौरासी कोसी परिक्रमा का यह चौथा विश्राम स्थल है जहाँ श्रद्वालुओ की अत्यन्त भीड 84 कोसी परिक्रमा में विश्राम करती है। इस स्थल पर स्थित महादेवाघाट तमसा नदी के किनारें समग्र विकास कार्ययोजना को सम्मिलित किये जाने का अनुरोध किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया। साथ ही उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम के प्राजेक्ट मैनेजर को रानो पाली एंव महामसर कुण्ड का प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पाराशर आश्रम, पौसरा दिलासीगंज का सौन्दर्गीकरण कराये जाने हेतु परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी०एन०सिंह एंव महादेवा घाट स्थित रैन वसेरा के स्थल का धीरज श्रीवास्तव संयुक्त मुख्यकार्यपालक अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा तीर्थ विकास परिषद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर,  अश्वनी कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अयोध्या, प्रणव जैन प्रभागीय वनाधिकारी, शशी भूषण राय, अपरनगर आयुक्त,  पी०एन० सिंह संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सहयुक्त नियोजक नगर और ग्राम्य नियोजन अयोध्या मण्डल, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, वित्त एंव लेखाधिकारी विकास प्राधिकरण अयोध्या, क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, अध्यक्ष नगर पंचायत गोसाईगंज, कुमारगंज, बीकापुर, खिरौनी एंव यू० पी० पी० सी० एल०, यूपी० आर० एन० एन० के प्रोजेक्ट मैनेजर आदि उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *