उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज राजकीय मेडिकल कॉलेज के लेब थिएटर में चल रहे दो पालियों में 600 मतदान कार्मिकों द्वितीय प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न करायेे जाने में मतदान कार्मिक दल मुख्य धुरी होते है, त्रुटि रहित मतदान करने में मुख्य रोल मतदान दल का होता है, इसलिए प्रशिक्षण के दौरान भली भांति निर्वाचन प्रक्रिया को समझ लें। निर्वाचन में मतदान के महत्वपूर्ण कार्य को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जरूरी है कि सभी कार्मिक मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में एवं ईवीएम मशीन सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि जिस किसी मतदान कार्मिक को मतदान प्रक्रिया के संबंध में कोई प्रश्न या जानकारी लेनी हो तो अवश्य ही अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर लें। उन्होंने कार्मिकों को मॉक पोल के समय विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉक पोल पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में किया जाए, अगर पोलिंग एजेंट निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो 15 मिनट इंतजार करने के पश्चात जोनल या सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मॉक पोल करना सुनिश्चित करेंगे, मॉक पोल करने के समय यह ध्यान में रखा जाए कि सभी प्रत्याशियों के साथ नोटा को भी वोट डाला जाए, उसके बाद कार्मिक सीआरसी करना न भूलें। प्रशिक्षण दौरान पीठासीन अधिकारियों के कार्य, मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी के कार्यों, ईवीएम संचालन प्रक्रिया सहित मतदान के समय मतदाता की बाईं हाथ तर्जनी उंगली पर स्याही का निशान अवश्य लगाया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता के इपिक कार्ड के अतिरिक्त मतदाता द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 12 विकल्प के फोटोयुक्त पहचान पत्रों के लाये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कोई भी व्यक्ति बूथ के अंदर मोबाइल फोन व वीडियो/फोटो कैमरा आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों रवाना होने के दिन समय से कालपी रोड नवीन गल्ला मंडी में पहुंचे उस दिन उपलब्ध कराई गई सामग्री का मिलान अवश्य करें, सामग्री प्राप्त होने के बाद निर्धारित वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हों। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा संपूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम मशीन के संचालन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मॉक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट तथा विभिन्न प्रपत्रों को तैयार किये जाने एवं मशीन सीलिंग किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों के द्वारा पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी के माध्यम से मतदान करने के लिए बनाए गए पोस्टल बैलेट काउंटरो का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से मतदान कराए जाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए व्यवस्थित रूप से कार्यों को संपादित कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम दिनेश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।