दंगाइयों पर रखी जा रही है पैनी नजर: रूपेंद्र गौड़
कैसरगंज/बहराइच l पुलिस क्षेत्रअधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र कुमार गौड़ की निगरानी में थाना हुजूरपुर के अंतर्गत तमाम कस्बों का सुरक्षा बलों के साथ भ्रमण करके सभी नागरिकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया l पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ ने कहा की दंगाइयों पर बहुत पैनी नजर रखी जा रही है l अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जाएगा एवं सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी l हिंदुस्तान के सभी नागरिक अमन चैन के साथ आगामी त्यौहार होली, रमजान, ईद खुशी के साथ मनाएं l पुलिस व सुरक्षाकर्मी उनके साथ हमेशा मौजूद हैं l किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है l इस मौके पर दिलीप कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक हुजूरपुर, चौकी भगड़वा प्रभारी एस आई आशुतोष राय, एस आई रामकेश सहित अर्धसैनिक बल के कर्मचारी मौजूद रहे l