आफलाइन पत्रावलियों से शिक्षकों का लगाया जाए चयन वेतनमान- विनोद निरंजन 

Share

ललितपुर-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह से मुलाकात करते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात करते हुए महोदय को अवगत कराया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग तीन सौ पचास शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने 31 जनवरी 2024 से पूर्व चयन वेतनमान पाने हेतु पात्र हो चुके थे। इसके उपरांत उक्त व्यवस्था ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लागू कर दी गई है।जबिक अधिकारियों द्वारा है कि ऑनलाइन पोर्टल भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। अध्यापकों के मध्य त्रिशंकु की स्थिति बनी हुई है।जिलाध्यक्ष ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए उच्च अधिकारियों से विमर्श करते हुए 31 दिसंबर 2024 से पूर्व चयन वेतनमान हेतु पात्र  शिक्षकों के आवेदन ऑफलाइन स्वीकार करते हुए स्वीकृत किए जाने की मांग की।प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,
ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा सत्येंद्र जैन,विन ताम्रकार, संतोष निरंजन,मनीष खरे,बृजेश चौरसिया,
उदयभान सिंह,गिरीश साहू,संतोष प्रसाद,
कल्यान सिंह आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *