ललितपुर। जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर नेमिनाथ की मोक्षस्थली गिरनार के संरक्षण सम्बर्धन को लेकर जैन संतों के आशीर्वाद एवं विश्व जैन संगठन भारत के संयोजन से शुरू हुई नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का आज नगर में प्रभावना पूर्वक प्रवेश हुआ जिसमें सम्मलित होकर भारी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता की और कहा गिरनार तीर्थ हमारा है और इसकी रक्षा हम करेंगे। नेमि गिरनार धर्मप्रदयात्रा का शुभारम्भ नगर में आज दिगम्बर जैन इलाइट मंदिर से हुआ। पंचायत के पदाधिकारियों ने विशेष रथ में विराजित तीर्थकर नेमिनाथ भगवान की शान्तिधारा का पुर्णाजन किया और इसके उपरान्त राष्टीय ध्वज के साथ जिनशासन की धर्म ध्वजा के साथ श्रावक श्राविकाए शोभायात्रा में सम्मलित हुए। यह पदयात्रा इलाइट चौराहा होते हुए जेल चौराहा से घंटाघर चौक पहुंची जहां से सावरकर चौक से जैन अटामंदिर में धर्मसभा में परिवर्तित हुई। धर्मसमा को सम्बोधित करते हुए विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने जैन तीर्थों की रक्षार्थ आव्हान किया उन्होंने कहा भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव 23 मार्च से विश्व जैन संगठन के संयोजन में प्रारम्भ हुई नेमि गिरनार यात्रा नगर नगर गांव गांव होते हुए 2 जुलाई को भगवान नेमिनाथ के मोक्षकल्याणक पर गिरनार जी तीर्थ पर पहुंचेगी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचकर भगवान नेमिनाथ की मोक्ष स्थली पर निर्वाण लाडू समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा गिरनार तीर्थ को लेकर जहां आए दिन जो आपदाए आती हैं इसको लेकर केन्द्र एवं गुजरात सरकार को आगाह करते हुए तीर्थ सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने समाज से आग्रह किया हजारों की संख्या में गिरनार पहुंचे और सामाजिक एकता का परिचय दें। धर्मसभा को विश्व जैन संगठन महिला की अध्यक्ष रुचि जैन दिल्ली ने ललितपुर नगरी को धर्म नगरी बताते महिला संगठनों से सक्रिय भागीदारी हेतु आग्रह किया। यात्रा समन्वयक अंचल जैन ने जैन तीर्थों के संरक्षण संवर्धन में सामाजिक जागरूकता के लिए ऐसे आयोजनों को जरूरी बताया। धर्मसभा का शुभारम्भ भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर विश्व जैन संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया जबकि मंगलाचरण श्रीमति मीना इमलिया ने किया। दिगम्बर जैन समाज पंचायत समिति द्वारा विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन दिल्ली सहित सहयोगियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टडया, महामंत्री आकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद इमलिया, अनिल जैन अंचल, संयोजक सनत खजुरिया, मंदिर प्रबंधक डी०के० जैन, पवन जैन बाबा, मनोज बबीना, अजय जैन गंगचारी, मोदी पंकज जैन, अशोक जैन देलवारा, प्रतीक इमलिया, राकेशजैन, अमित सराफ, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, शीलचंद अनौरा, सतीश नजा, पारस मनया, श्रयांस जैन गदयाना, धन्यकुमार जैन, दिलीप चौधरी, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन, महिला मण्डल की प्रमुख अनीता मोदी, वीणा जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। तीर्थकर नेमिनाथ धर्म पदयात्रा का प्रवास अभिनंदनोदय तीर्थ में रहा रात्रि विश्राम के उपरान्त 12 मई को पदयात्रा प्रातः काल दयोदय पशुसंरक्षण केन्द्र गौशाला के लिए रवाना होगी जैन पंचायत के महामंत्री आकाश जैन ने
धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया।