शट डाउन छह घंटे, बिजली संकट रहा दस घंटे, गुस्साए लोगों ने बिजली घर का किया घेराव हुई नोकझोंक

Share

उपखंड अधिकारी संदीप यादव ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर किया शांत।
हाथरस। शटडाउन छह घंटे का था और बिजली दस घंटे तक गुल रही तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बिजली कटौती से गुस्साए लोग देर रात शहर के आगरा रोड नवीपुर उपकेंद्र पर पहुंच गए। लोगों ने बिजलीघर का घेराव करते हुए विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि विद्युत निगम द्वारा शहर के आगरा रोड गिजरौली स्थित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 33/11 केवी उपकेंद्र पर अनुरक्षण और लाइन मरम्मत का कार्य कराया था। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शटडाउन लिया गया था। शहर के कई इलाकों में पूरे दिन बिजली गुल रही। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
आपूर्ति बहाल होने को लेकर लगातार उपभोक्ता अधिकारियों को फोन कर संपर्क करते रहे। रात आठ बजे तक जब नयागंज, लोहट बाजार, चामड़ गेट, सर्राफा बाजार, सादाबाद गेट आदि इलाकों की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोग आगरा रोड नवीपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए। बिजलीघर पर मौजूद स्टाफ ने इन लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामले के बारे में जानकारी करने पर उपखंड अधिकारी, द्वितीय शहर, विद्युत निगम संदीप यादव ने बताया की  शहरी क्षेत्र के उपकेंद्रों पर अनुरक्षण और लाइन मरम्मत का कार्य कराया गया था। कार्य पूरा होने पर आपूर्ति को बहाल कर लिया गया था। हो सकता है किसी इलाके में लोकल फॉल्ट की वजह से बिजली नहीं आई हो ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *