विश्वविद्यालय की मांग को लेकर (करप्शन फ्री इंडिया) का हस्ताक्षर अभियान 29 सितंबर को बरईपारा में चला

Share

गाजीपुर शादियाबाद (करप्शन फ्री इंडिया संगठन) द्वारा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार गाजीपुर जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना सहित पांच मुद्दों को लेकर लगातार हस्ताक्षर अभियान विभिन्न गांव में पहुंच कर चलाया जा रहा है! उसी क्रम में 29 सितंबर 2024 को मनिहारी ब्लॉक के बरईपारा गांव में कार्यक्रम हुआ! जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग प्रदान किया! उपस्थित जनों से (करप्शन फ्री इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष- आफताब अंसारी अपोलो, ने आग्रह किया! कि यह लड़ाई हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है! आप सभी छात्रों, नौजवानों, किसानो, बुद्धिजीवियों और गाजीपुर वासियों के सम्मान की लड़ाई है! सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि जनपद की प्रमुख लाभदाई मुद्दों से अपने को अलग- थलग किए हैं! गाजीपुर के विकास की जगह केवल जाति, धर्म, टीका, टिप्पणी, का राग अलापकर आम जनता को गुमराह कर अपनी सत्ता की कुर्सी बचाने का जतन कर रहे हैं! जनता को थाना,कचहरी, ब्लॉक, तहसील, पर लुटा जा रहा है! जनप्रतिनिधि आंख बंद किए हुए हैं! भ्रष्टाचार व शोषण चरम पर है! विकास अवरुद्ध है! ऐसी परिस्थिति में हम आप सभी नौजवानों, छात्रों, किसानो, बुद्धिजीवियों, का दायित्व है! कि अपनी ऊर्जा का प्रयोग करते हुए गाजीपुर के प्रमुख मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित, शासन, प्रशासन, तक अपनी आवाज पहुंचाएं! जिससे गाजीपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नंदगंज चीनी मिल, अंधऊ हवाई अड्डा, बड़ौरा कताई मिल, किसानों को पोस्ता खेती का लाइसेंस और नवीनीकरण गाजीपुर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो सके! इस मौके पर मुख्य रूप से सर्वश्री- इंद्रजीत सिंह एडवोकेट हाईकोर्ट, डॉक्टर कामता यादव, परमानंद राय, शिव शंकर राजभर, प्रतीक राय, सूरज कुशवाहा, अखिलेश प्रजापति, प्रिंस विश्वकर्मा, बालकृष्ण राम, योगेश सिंह यादव, रमेश मिश्रा, रामकिशन राम, अशोक कुमार, धनंजय, आदि लोग उपस्थित रहे!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *