जातिगत जनगणना को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान 

Share

अल्पसंख्यक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस व फिशरमैन कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है यह हस्ताक्षर अभियान
भदोही। अल्पसंख्यक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस व फिशरमैन कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में जातिगत जनगणना करने और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को बढ़ाने को लेकर मंगलवार को अभोली ब्लॉक के सदलूवीर बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जहां पर लोगों से हस्ताक्षर कराए गए।
इस अवसर पर त्रिलोकी नाथ बिंद व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा कि देश में समता मूलक विकास के लिए जातिगत जनगणना होना बहुत ही आवश्यक है।  एक तरफ भाजपा सभी के विकास की बात करती है। सभी सरकारी उपक्रमों को बेचकर आउटसोर्सिंग के आधार पर प्राइवेट नौकरियां दी जा रही हैं। जब सरकारी नौकरियां ही नहीं रहेंगी तो आरक्षण की कौन सी आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जो 50 प्रतिशत का आरक्षण पिछड़ों, दलित व आदिवासियों को मिलना चाहिए। वह भी नहीं मिल पा रहा है। ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमाशंकर बिंद व अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबुक्तगीन अंसारी ने बताया कि अभियान का आज चौथा दिन है। आम जनता का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है। लोग बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नाजिम अली, शमसीर अंसारी, श्यामधर बिंद, सुमित कुमार, विनोद गौतम, उत्तम कुमार, शक्ति, नितिन, राजदेव बिंद, प्रमोद मौर्य, हरिश्चंद बिंद, सुरेश चौहान, फूलचंद शर्मा, सचिन यादव, गिरजाशंकर बिंद, विजय शंकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *