तंग गली में नहीं पहुँच सकी गाड़ी तो, बीएलओ के साथ मोटर सायकिल पर संवार होकर चलित मतदान केंद्र तक पहुँचे डीईओ

Share

जिला निर्वाचन अधिकारी ने वारासिवनी और कटंगी विधानसभा में अनुपस्थित मतदाताओं की वोटिंग देखी।
बालाघाट। भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार रविवार को बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर बालाघाट की 6 विधानसभाओ में चलित मतदान केंद्र के माध्यम से मतदान कराया गया। चलित मतदान केंद्रों के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक तथा दिव्यांग मतदाताओं को अनुपस्थित मतदाता मानकर यह  सुविधा आयोग द्वारा प्रदान की गई। चलित मतदान केंद्रों के माध्यम से हुए मतदान के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने वारासिवनी और कटंगी विधानसभा में निरीक्षण कर मतदाताओं तथा उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वारासिवनी के वार्ड 4 में डीईओ डॉ. मिश्रा की गाड़ी तंग गली में नही जा सकी तो वे बीएलओ की मोटर सायकिल पर संवार होकर मतदान केंद्र 54 की 87 वर्षीय मतदाता चंद्रकला पति बलभद्र मिश्रा से मिले। इसके बाद वे नगर के अन्य अनुपस्थित मतदाताओं और उनके परिजनों मिले। वहीं उन्होंने चलित मतदान दलों को आयोग के निदेर्शों का पालन करते हुए मतदान के लिए सहयोग करने के निर्देश दिए।
जोनल अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण— कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मिश्रा के आदेशानुसार चलित मतदान केंद्रो  में निरीक्षण के लिए जोनल अधिकारी बनाए। झोनल अधिकारियों ने विधान सभा वार सेक्टर वाइज निरीक्षण किया। इसमें जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा ने बैहर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री एमआर कोल परसवाड़ा व आबकारी अधिकारी श्री एसके उरांव लांजी विधान सभाओं के निरीक्षण पर रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *