बड़हलगंज में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से नगरीय व ग्रामीण इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बडहलगंज नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों की सडकें पानी में डूब गई हैं। आवासीय इलाकों में भी पानी एकत्र हो गया है।
बरसात पूर्व नगर पंचायत प्रशासन ने जोर शोर से नालियों की सफाई में भारी भरकम रकम खर्च की थी। दावा था कि इस बार जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी, मगर ऐसा नहीं हो सका। पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने इस दावे को खोखला साबित कर दिया है। वार्ड नंबर 13 कल्याननगर वार्ड में बाईपास रोड से चिल्लूपार गायत्री चिल्ड्रेन हास्पिटल वाले मार्ग पर जलभराव हो गया है। यहां बगल में स्थित दुकानें भी पानी में डूबी हुई हैं। वहीं डा उग्रसेन सिंह गली से बसावनपुर मार्ग भी पानी में डूबा हुआ है। जलेश्वरनगर वार्ड में बंजारी माता स्थान मार्ग पूरी तरह जलमग्न है। वार्ड नंबर 15 के कुम्हार टोला का आधा दर्जन घर जलभराव की समस्या झेल रहा है। यहां भी लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है। इसके अलावा शबनम मेमोरियल इंटर कालेज जाने वाले मार्ग पर भी जलजमाव है। पटना रोड से चिल्लूपार जाने वाले मार्ग पर भी पानी लगा हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि अनवरत बारिश से पानी की निकासी में समस्या हुई है। जहां जलभराव है वहां पानी को निकलवाया जा रहा है।
बरसात पूर्व नगर पंचायत प्रशासन ने जोर शोर से नालियों की सफाई में भारी भरकम रकम खर्च की थी। दावा था कि इस बार जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी, मगर ऐसा नहीं हो सका। पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने इस दावे को खोखला साबित कर दिया है। वार्ड नंबर 13 कल्याननगर वार्ड में बाईपास रोड से चिल्लूपार गायत्री चिल्ड्रेन हास्पिटल वाले मार्ग पर जलभराव हो गया है। यहां बगल में स्थित दुकानें भी पानी में डूबी हुई हैं। वहीं डा उग्रसेन सिंह गली से बसावनपुर मार्ग भी पानी में डूबा हुआ है। जलेश्वरनगर वार्ड में बंजारी माता स्थान मार्ग पूरी तरह जलमग्न है। वार्ड नंबर 15 के कुम्हार टोला का आधा दर्जन घर जलभराव की समस्या झेल रहा है। यहां भी लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है। इसके अलावा शबनम मेमोरियल इंटर कालेज जाने वाले मार्ग पर भी जलजमाव है। पटना रोड से चिल्लूपार जाने वाले मार्ग पर भी पानी लगा हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि अनवरत बारिश से पानी की निकासी में समस्या हुई है। जहां जलभराव है वहां पानी को निकलवाया जा रहा है।