मिर्जापुर। 79-मिर्जापुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र हेतु तीसरे दिन नामांकन स्थल से जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट से 6 प्रत्याश्यिो द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। राजकुमार भागीदारी पार्टी एक सेट, कृष्ण मुरारी निर्दल एक सेट, मार्तड प्रताप सिंह राष्ट्रीय समानता दल दो सेट, घनश्याम निर्दल एक सेट, जयसिंह यादव भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी दो सेट, राधेश्याम जन जनवादी पार्टी एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा। वहीं बहुजन समाज पार्टी से मनीष कुमार तिवारी, समाज विकास क्रांन्ति पार्टी से अरूण गुप्ता, राजाबाबू बिन्द निर्दल, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से रामधनी, भारतीय जवान किसान पार्टी से वेंकटरमन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।