तो क्या बस स्टेशन प्रभारी की नहीं सुनते हैं बस ड्राइवर 

Share

बलरामपुर।प्रशासनिक निर्देशों और नगरपालिका अध्यक्ष की सख्ती के बावजूद झारखंडी मंदिर मार्ग पर रोडवेज बसों का अतिक्रमण अब भी जस का तस बना हुआ है। जबकि प्रभारी बस स्टेशन अधीक्षक द्वारा दावा किया गया था कि सभी बसें अब बड़ा परेड के पास खड़ी होंगी और क्रमवार तरीके से ही बस स्टेशन पर आएंगी। लेकिन तस्वीरें कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं।
मंदिर के ठीक सामने और मोहल्ले जाने वाली संकरी सड़क पर कई रोडवेज बसें अब भी खड़ी देखी जा सकती हैं। यह दृश्य साफ दर्शाता है कि जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
यह वही मार्ग है जहां झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग के चलते पहले से ही जाम की स्थिति बनी रहती है,और अब इन खड़ी बसों से स्थिति और भी भयावह हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चों,राहगीरों,एंबुलेंस और अन्य वाहनों को यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है।
नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की  थी। बस चालकों को सख्त निर्देश भी दिए गए थे,लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक इस पर नियमित निगरानी नहीं रखी जाएगी,तब तक यह समस्या यूं ही बनी रहेगी। अब देखना होगा कि प्रशासन जनहित में हुए  आदेशों की अनदेखी पर क्या  कार्रवाई करता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *