समाजसेवी ने ठंड से बचाव के लिए गरीबों को बाटे कम्बल

Share

 जमुनहा, श्रावस्ती:- अगर ईश्वर को खुश करना है तो गरीबो, मजदूरो, असहायों और जरूरतमंदों की मदद करें। अगर आपके द्वारा गरीबो असहायों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी आ गई तो समझे आपने ईश्वर को खुश किया। कुछ इसी तरह सोमवार को ग्राम पंचायत भेला गांव साई गांव चौराहे पर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल जायसवाल के आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी आयुष जायसवाल ने 500 की संख्या में आए गरीब, मजदूर, असहाय व जरूरतमन्दों में लगभग पांच सौ कम्बल वितरण किया गया। कोहरे की चादर में लिपटा आसमान और धरती जैसे जिंदगी के पहिया को रोक दी थी ऐसे में कम्बल पाकर उन गरीबो, असहायों के दिल से दुआएं निकल रही थी। आयुष जायसवाल जैसा व्यक्ति गरीबो और असहायों के लिए किसी देवता से कम नही है। हर कम्बल पाने वाले के मुंह से यही दुआ निकल रही थी कि वरिष्ठ नेता भाजपा आयुष जायसवाल बहोत नेक और गरीबो, असहायों की मदद करते हैं। मंडल अध्यक्ष राहुल जायसवाल आवास के प्रांगण में पांच सौ  की तायदाद में आए हर वर्ग के गरीब, असहायों ने कहा जिसके घर से गरीबो की मदद होती है। उन्ही के घर लोग मदद के लिए जाते हैं। यहां दिखावे के लिए नही मदद रूपी काम किया जाता है। कम्बल पाकर उन जरूरतमंदों के चेहरे पर अजब सी खुशी देखी गई। इस मौके पर वरिष्ठ नेता आयुष जायसवाल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल जायसवाल, समाजसेवी राकेश जायसवाल, मोहित गुप्ता,पंकज कुमार, राजू कुमार संदीप कुमार भार्गव, गोरी शंकर गुप्ता व क्षेत्र के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *