मतगणना के बाद आमने-सामने हुए सपा-भाजपा कार्यकर्ता
पूरे प्रदेश में लोकसभा सलेमपुर की सीट ऐसी रही जहां पर मतगणना काफी दिलचस्प रहा दोपहर बाद दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला रहा, दोनों में कभी 200 तो कभी 500 का अंतर रहा। अंत में इंडी गठबंधन प्रत्याशी रमाशंकर राजभर करीब चार हजार से अधिक मतों से विजयी हुए चार हजार वोट से हारने की जानकारी होने पर भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने रिकाउंटिंग की शिकायत करने मतगणना स्थल की ओर जा रहे थे एनसीसी बैरिकेटिंग के अंदर गाड़ी से मंडी की ओर जाने पर बेयर हाउस के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने हो हल्ला शुरु कर दिया इसकी खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई मौके पर पहुंचे एएसपी अनिल कुमार झा ने रविन्द्र कुशवाहा को समझाकर वापस लौटाया। उसके कार्यकर्ता मंडी में जमे रहे सपा कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को वापस लौटना पड़ा बताते चले कि 2019 में सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को दबंगई से हार की मुक खानी पड़ी थी इस लिए सपा के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सलेमपुर लोक सभा के जीते सीटो को गवाना नही चाहती थी लोक सभा सलेमपुर की जीत पूर्वांचल में अहम मानी जाती थी लोगो का कहना था कि काम कुछ हुआ नही तो हम लोग बदलाव किए है देखते है क्षेत्र की जनता के विश्वाश पर नव निर्वाचित सांसद रामाशंकर विद्यार्थी कितना खरा उतरते है